Rishabh Pant made it into the headlines even before he made his debut in international cricket, with his entry in Team India, he was compared to Dhoni. It is said that MS Dhoni has earned so much name in the world of Wicket keeping that it will take a lot of time for anyone to match him, but today we reveals Rishabh Pant's four such test records which even MS Dhoni could not achive.
ऋषभ पंत वो नाम हैं जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के पहले ही काफी सुर्खियां बटोर ली थी, आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शऩ के बाद घरेलू खेल का इनाम उन्हे जल्द ही मिल गया था, टीम इंडिया में उनकी एंट्री के साथ ही उनको धोनी के साथ कंपेयर किया जाने लगा था, हालांकि ऋषभ पंत अभी तक मिले मौकों को सही से भुनाया नहीं है, कहा जाता हैं धोनी ने कीपिंग की दुनिया में इतना नाम कमाया हैं कि किसी को भी उनकी बराबरी करने में बहुत समय लग जाएगा, लेकिन आज हम आपके पंत के ऐसे रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जो धोनी भी नहीं बना सके हैं।
#RishabhPant #MSDhoni #Records